सुल्तानपुर, मई 24 -- कादीपुर, संवाददाता। मत्स्य पालन तालाब की रखवाली करने के लिए लगाए गए नौकर ने आलमारी में रखे दो लाख रुपए चुरा लिए। बाद में फोन पर धमकी भी देने लगा। इसकी रिपोर्ट अलदेमऊ नूरपुर निवासी संजय कुमार सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में संजय सिंह ने कहा है कि उनकी पत्नी मत्स्य पालन का व्यवसाय करती है। तालाब की देखरेख करने के लिए उन्होंने अयोध्या जिले की कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के अरसथ निवासी इंद्रप्रताप उर्फ निरहू को नौकरी पर रखा था। आरोप है कि 12 मई को मछली बेचने से मिला दो लाख रुपए तालाब के पास बने घर की आलमारी में नौकर को बताकर रख दिया था। जिसे बिना बताए लेकर निरहू भाग गया। उसने पहले दिन पूछने पर फोन पर बताया कि उसके भतीजे की तबियत खराब हो गई थी, जिसके कारण वह बिना बताए रुपया लेकर चला आया। बाद में 1...