सुल्तानपुर, सितम्बर 4 -- कुड़वार, संवाददाता। एक महीने तक चलने वाले नो हेलमेट,नो पेट्रोल का असर दिखना शुरू हुआ है। कल तक पेट्रोल पंपों पर कोई असर नहीं दिखा लेकिन अधिकारियों के सख्ती के बाद गुरुवार को असर दिखाई दिया। एक सितम्बर से एक माह तक चलने वाला नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान का असर तीन दिन बाद दिखायी दिया। गुरूवार को सुनील किसान पंप और चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर पंप कर्मचारियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगाकर तेल भरवाने वाले बाइक सवारों को जागरूक किया गया। बिना हेलमेट के पंप पर पहुंचे लोगों को तेल लेने के लिए काफी मिन्नतें करने के बावजूद भी पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना करते देखा गया। कुछ लोगों को उधार के हेलमेट से तेल भरवाते देखा गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए नो हेलमेट,नो पेट्रोल को सख्ती स...