सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- सुलतानपुर। नेशनल मानीटर की टीम ने मनरेगा समेत आठ विभागों की ओर से कराए गए कार्यों का सत्यापन किया। आठ दिवसीय निरीक्षण के पहले दिन भदैयां ब्लॉक के पतीपुर गांव में कार्यों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान लाभार्थियों से योजना के लाभ के बारें में जानकारी ली। शासन की ओर से नामित मानीटर बसन्त मिश्रा व अमर सिंह ने मंगलवार को पहले दिन पतीपुर गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, एनआरएलएम, आरईएस समेत आठ विभागों की ओर से कराए गए कार्यो का सत्यापन किया। गांव के आवास के लाभार्थी, पेंशन के लाभार्थी,समूह की महिलाओं से भी बातचीत कर योजना के बारे में जानकारी ली। गांव के हल्का लेखपाल से सरकारी भूमि के बारे में जानकारी भी ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का भी न...