सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की ओर से गठित जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 16 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र और तीन रसोइया अनुपस्थित पाए गए। अफसरों के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन, शिक्षामित्र और रसोइयों का मानदेय रोकते हुए सभी से जवाब तलब किया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन, एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी समेत समस्त एसडीएम, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम ने औचक निरीक्षण किया। विभिन्न ब्लॉकों के 16 प्राथमिक विद्यालयों/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक,एक शिक्षामित्र तथा तीन रसोइया अनुपस...