सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को नितेश कनौजिया निवासी पूरेबाघराय ने 19 अगस्त की रात को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पीड़िता जब जानकारी करने नितेश के घर पहुंची तो आरोप है कि नितेश की मां सुमन देवी और पिता शेषराम ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया। फिलहाल किशोरी को परिजनों को सौंपने और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...