सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। मंगलवार की सुबह शारदा सहायक खंड-16 नहर में एक युवती ने कूद गई। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से लगभग पांच सौ मीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ागांव निवासी पंच बहादुर निषाद की 21 वर्षीय पुत्री वंदना निषाद मंगलवार सुबह गांव से सटे रामपुर विरतिहा गांव के पास स्थित शारदा सहायक नहर में कूद गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब युवती को नहर में कूदते देखा तो शोर मचाते हुए दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह नहर की तेज धारा में बह चुकी थी। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तलाश शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव लामा बनकठा गांव के पास ब...