सुल्तानपुर, मई 16 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। डबल नहर पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त है। व्यस्त मार्ग होने से गाड़ियों का आवागमन 24 घंटे बना रहता है। कभी भी हादसा हो सकता है। नहर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। मोतिगरपुर ब्लॉक क्षेत्र मे स्थित गोशैसिंहपुर रोड पर स्थित डीगूरपुर बनकेगांव सुमेरे का पूरवा के पास से निकली शारदा सहायक खंड 16 पर बना डबल नहर के पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। चौबीस घंटे वाहनों का आवागमन बना रहता है। स्कूलों मे पठन-पाठन के लिए बस, साइकिल व बाइक से बच्चे मोतिगरपुर की दूरी तय करते हैं। रोजमर्रा की जरूरतों और ब्लॉक मुख्यालय, थाना,तहसील जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए दो दर्जन गांवों के लोग इसी मार्ग पर सफर करते हैं। नहर की स्थापना के समय बने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने पर दो साल पहले नहर विभाग ने पुरानी रेलिंग को तोड़कर ईंट ...