सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के 15 केन्द्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर के राजकीय इंटर कॉलेज और केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। यहां पर प्रधानाचार्य डॉ.मनोज त्रिपाठी की देखरेख में कड़ी निगरानी में परीक्षा हुई। एक पाली में हुई आयोजित हुई जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के पंजीकृत 4908 परीक्षार्थियों में से 3509 ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 71 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही। सभी ब्लॉकों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा शनिवार को 11.30 बजे से शुरु होकर 1.30 बजे तक चली। परीक्षार्थियों को केन्द्र के अन्दर आधा घंटा पहले प्रवेश कराया गया। कक्ष में उन्हें ओएमआर शीट पढ़ने के लिए 15 मिनट का मौका दिया गया। इसके बाद उसे हल करने की प्रक्रिया शुर...