सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नवम्बर में यातायात माह चल रहा है। इसके बाद भी बिना परमिट के लग्जरी डग्गामार वाहन प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सड़क पर यातायात पुलिस बूथ व पुलिस चौकियों के सामाने से वाहन लगाकर सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इसके बाद भी यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाए मूकदर्शक बने हुए हैं। परिवहन विभाग की ओर से बिना परमिट के सभी प्रकार के वाहनों को यात्री सेवा में संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। प्राइवेट वाहनों के निजी सेवा में ही संचालन की अनुमति है। इसके बाद भी प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में बिना परमिट के लग्जरी वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाकर पांच से छह हजार की संख्या में यात्रियों की जान को जोखिम में ...