सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बभनगवा, खालिसपुर में चोरों ने खेत से नलकूप पर लगा इंजन पार कर दिया। पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित राजेश कुमार उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके खेत में लगे नलकूप पर फील्ड मार्शल खड़ा इंजन लगाया गया था। नौ अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंजन चोरी कर लिया। पीड़ित का कहना है कि काफी खोजबीन करने के बाद भी इंजन का कहीं पता नहीं चला। थक हारकर उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...