सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- चांदा, संवाददाता। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित नंदगांव ढाबा अब नई पहचान के रुप में उभरेगा। साथ ही जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा के साथ नई पहचान मिलेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने नंदगांव ढाबे को आधिकारिक रूप से होम स्टे का दर्जा प्रदान किया है। अब यह स्थान नन्दगांव फार्म स्टे के नाम से भी जाना जाएगा। पर्यटन विभाग के इस निर्णय के बाद नन्दगांव फार्म स्टे को यूपी टूरिज्म पोर्टल पर शामिल कर लिया गया है, जहां देश-विदेश के पर्यटक अब आसानी से इस स्थान को खोजकर बुकिंग कर सकेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को भी नया आयाम मिलने की उम्मीद है। संचालिका व चेयरपर्सन डॉ. पल्लवी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आंगन में बेटियां पल्लवित-पुष्पित ...