सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- दोस्तपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर शनिवार को दोस्तपुर नगर पंचायत क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला संपर्क प्रमुख प्रभाकांत, नगर कार्यवाह विवेक तथा जिला बाल कार्य प्रमुख अभय समेत संघ की बड़ी टीम अभियान में जुटी रही। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने बताया कि यह अभियान आगामी 25 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले परिवार को और फिर समाज को जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि जब समाज जागरूक होगा तभी धर्मांतरण जैसी प्रवृत्तियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। जिला संपर्क प्रमुख प्रभाकांत ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष पर हर कार्यकर्ता का लक्ष्य है कि समाज में समरसता, संस्कार और स्वाभिमान का भाव जागृत किया जाए...