सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन के चार पूर्व पदाधिकारियों को लाखों की वित्तीय अनियमितता की धनराशि 15 मई तक बार में जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अन्यथा बार एसोसिएशन से उनकी सदस्यता समाप्त हो जायेगी। बार एसोसिएशन में हुए घपले पर शनिवार को दीवानी के अधिवक्ता भवन में वकीलों की बैठक हुई। पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह और सचिव राकेश श्रीवास्तव के कार्यकाल में साल 2020-2021 में हुए तीन लाख 67 हजार 308 रूपये का घोटाला मिला था। जिसे लौटाने का समय भी दिया गया लेकिन धनराशि वापस नहीं हुई। बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने बताया कि ये धनराशि दोनों पूर्व पदाधिकारियों की चार - चार लाख की अधिवक्ता कल्याण निधि से बार के खाते में समाहित की जायेगी। वहीं वर्ष 2023-2024 में पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडेय व सचिव आर्तमणि मिश्र के क...