सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बरौंसा बखत का पुरवा के पास गुरुवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायल को सीएचसी जयसिंहपुर भेजवाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...