सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- कादीपुर, संवाददाता। स्नानागार बनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मार पीट हुई। जिसमें पांच महिलाएं घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के अंदारायपुर गांव की मुन्नी देवी अपने नल के चारों तरफ नहाने के लिए स्नानागार बनवा रही थी। आरोप है कि बुधवार को दिन में विपक्षीगण आए और गाली देने लगे। मना करने पर लाठी डंडा व लात,घुसो से मारने लगे। बीच बचाव करने पहुंची पुत्री सुचिता,मनीषा,देवरानी निशा एवं भतीजी अंशिका को भी मारापीटा। जिससे वह घायल हो गई जाते समय आरोपियों ने निर्माणाधीन स्नानागार की दीवार भी गिरा दिया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़िता की गुरुवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मोतीलाल, सुरजीत, विमल,छोटे लाल एवं संदीप के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...