सुल्तानपुर, जून 5 -- सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर गैर जनपद स्थानान्तरित खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इनके पास धनपतगंज व कादीपुर ब्लॉक का चार्ज था। खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर दिव्या सिंह को धनपतगंज ब्लॉक के बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह करौंदीकला ब्लॉक के बीडीओ प्रमोद पांडेय को कादीपुर ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ ज्ञानेन्द्र मिश्र को विकास भवन सम्बद्ध होने के कारण अन्य खण्ड विकास अधिकारी को दोनों ब्लॉकों को जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...