सुल्तानपुर, मई 17 -- सूलतानपुर। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर परमिट शर्तों के उल्लघंन एवं निजी वाहन जो व्यवसायिक में परिवहन के रूप में प्रयोग किए जा रहे हैं, उनके विरूद्ध चेकिंग कर कार्रवाई की गई है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, की अगुवाई में एआरएम एवं यातायात प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो अर्टिगा एवं तीन बस पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरूद्ध किया गया है। एआरटी ओ नन्द कुमार ने कहा कि मानकारूप ही अपने वाहन का संचालन करें। नियम विरुद्ध वाहन का उपयोग करते पाए जाने वाले वाहन स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...