सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना दोस्तपुर पुलिस टीम ने सोमवार को दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार, न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंट जारी होने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बांकेलाल पुत्र फेरई निवासी दोस्तपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा राजेन्द्र प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम उदयपुर सकरवारी को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह समेत कुल छह पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...