सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत लगाया गया सोलर पैनल चोरी कर लिया। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। ग्राम सराय समोखपुर निवासी श्रीचंद पुत्र कुमार ने बताया कि उन्होंने लाखों की लागत से अपने यहां सोलर पैनल लगाया था। मंगलवार रात अज्ञात चोर पैनल उखाड़कर ले गए। सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...