सुल्तानपुर, मई 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे के फ़िरोज़पुर खुर्द निवासी 17 वर्षीय युवा क्रिकेटर आर्यन बरनवाल ने नेशनल प्लेयर लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए आर्यन ने विजेता टीम पंजाब स्मैशर्स की तरफ से खेलते हुए एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। जो टीम की जीत में अहम साबित हुआ। अपनी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए आर्यन ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य गोवा हीरोज कप है। जहां वह अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आर्यन की इस सफलता से दोस्तपुर कस्बे में खुशी का माहौल है। परिजनों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आर्यन भविष्य में भी क्रिकेट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...