सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अनिकेत तिवारी उर्फ़ मोनू, निवासी जनपद अयोध्या, और श्रीकांत वर्मा, निवासी सुलतानपुर के रूप में हुई है। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि नियमित रूप से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक वाहन को रोका। तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 55 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने नशे की सप्लाई से जुड़े कई अहम सुराग दिए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही ह...