सुल्तानपुर, जून 28 -- कादीपुर, संवाददाता। पिता के दूसरी जगह शादी तय कर देने पर नाराज पूर्व मंगेतर ने युवती को मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोट आई। पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के रुदौली निवासी रवि एवं विरैला गांव के दिवाकर एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मझगंवा गांव की संजू पुत्री दशरथ की शादी जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के रुदौली गांव के रवि के साथ 4 मई 2025 को होना तय हुई थी। आरोप है कि इसी बीच रवि पूजा नाम की एक लड़की को लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पिता दशरथ ने अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह तय कर दी। जिससे नाराज रवि अपने साथियों के साथ 26 जून रात नौ बजे संजू के घर आया और उसे लात घुसो से मारा पीटा। वह डर बस घर में भाग गई। घर में भी घुसकर मार पीट की और गृहस्थी के समान...