सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- बल्दीराय, संवाददाता। पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति सजग पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन के वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए पोषकतत्वों से भरपूर एक ऐसा चॉकलेट तैयार किया है, जिसे पशुओं के सेवन से मवेशियों की सेहत सुधरेगी। साथ ही उनमें दूध की मात्रा भी बढ़ेगी, जिससे पशुपालकों को बेहतर आय हो सकेगी। और पशु भी स्वस्थ रहेंगे।करीब दो किग्रा वजन की एक चॉकलेट की कीमत 150 रुपये होगी। पोषकतत्वों की कमी के कारण कई बार पशुओं में दूध की मात्रा कम हो जाती है। पशुओं की सेहत पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन के वैज्ञानिकों ने एक चॉकलेट बनाई है। इसे यूरिया, मोलासिस, मिनरल ब्लॉक य...