सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता। किशोरी से दुराचार के प्रयास के एक मामले में सीजेएम नवनीत सिंह ने कमरौली थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़िता के अधिवक्ता शेख नजर अहमद ने याचिका पेश कर बताया कि बीती तीन मई की दोपहर पीड़िता के पिता नमाज अदा करने गए थे। उसी समय आरोपी उमार ने पीड़िता से छेड़छाड़ और उसे निर्वस्त्र कर दुराचार करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पिटाई भी की जिससे पीड़िता का हाथ टूट गया। कमरौली थाने की पुलिस आरोपी को थाने ले गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। साक्ष्यों और तर्कों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी उमार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...