सुल्तानपुर, अगस्त 1 -- सुलतानपुर। युवती से दुष्कर्म के मामले में सोमवार को फैसले के दौरान हाजिर नहीं हुए आरोपी अनुज विश्वकर्मा पर स्पेशल जज एससी-एसटी संध्या चौधरी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को प्रभारी जज राकेश पांडेय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। जेल से तलब कर शुक्रवार को मुकदमे में फैसला सुनाया जाएगा। जयसिंहपुर थाने के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पांच जनवरी 2020 को स्थानीय थाने में पुत्री से दुराचार करने का मुकदमा आरोपी पर दर्ज कराया था। सरकारी वकील गोरखनाथ शुक्ल ने बताया कि अदालत ने मामले में 28 जुलाई को फैसले की तारीख तय की थी, लेकिन आरोपी अनुज विश्वकर्मा हाजिर नहीं हुआ। जिस कारण कोर्ट ने उस पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...