सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर महिला ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान ने अपने हिस्ट्रीशीटर पति व समर्थकों के साथ विपक्षी पर जमकर कहर बरपाया। चारा मशीन खोदवा कर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट और गाली गलौज की। पीड़ित की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान व उनके हिस्ट्रीशीटर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर (महायतपुर) गांव निवासी रमेश चंद्र सोनकर उर्फ़ पप्पू एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह हिस्ट्रीशीटर है। गांव निवासी शिवचंद्र सोनकर पुत्र भगेलू राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हिस्ट्रीशीटर रमेश चंद्र की पत्नी मीरा देवी दुबेपुर की ग्राम प्रधान हैं। आरोप है कि, ग्राम प्रधान मीरा देवी अपने पति रमेश चंद्र, ...