सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बनकेगांव के सौरभ की कस्बे में सूरपुरा रोड पर केक बनाने की दुकान है। शुक्रवार को दिन में लगभग एक बजे वे बाइक से अपने मित्र प्रिंस कुमार के साथ पांडेबाबा बाजार में दुकान पर केक देकर वापस आ रहे थे। आरोप है कि वह जैसे ही कादीपुर रोड पर पहुंचे तभी विपक्षी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे। मना करने पर लात घुसो एवं लोहे के पंजे से मारापीटा। बीच बचाव करने के दौरान प्रिंस कुमार को भी मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आलापुर गांव के शिवम वर्मा एवं सात अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...