सुल्तानपुर, मार्च 8 -- कूरेभार, संवाददाता। कूरेभार थाना क्षेत्र के एनपुर गांव के अमर जीत तिवारी (51) पुत्र स्व. राम बोध तिवारी वर्ष अपने घर के पुराने जर्जर मकान में रह रहे थे, शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे एनपुर बाजार से डेयरी पर दूध देकर वापस आ रहे थे,तभी घर के अंदर बरामदे की जर्जर छत अचानक भरभरा कर गिरने लगी, मलबे में दबकर वे घायल हो गए। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा होकर मलबे में दबे अमरजीत तिवारी को बाहर निकाला और परिजन इलाज के लिए आनन फानन में जिला हॉस्पिटल लेकर भागे,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अमरजीत तिवारी घर पर ही खेती किसानी का काम करते थे। इस घटना से उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। एक लड़का और एक लड़की है,जिनकी शादी हो चुकी है,लड़का राहुल तिवारी वि...