सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। अर्थदंड की रसीद बुक गायब करने के मामले में जेल में बन्द निलंबित दीवानी कर्मी फैज आलम की जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। फैज के वकील शेख नजर अहमद ने बताया कि न्यायाधीश राकेश पांडेय गायब हुई रसीद बुक से संबंधित रिकॉर्ड तलब करते हुए चार सितम्बर को सुनवाई नियत की है। दीवानी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...