सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर,संवाददाता। सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति (डीडीसीएमसी) दिशा की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने दिशा की सह अध्यक्षता की। दोनों सांसदों ने केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियांवयन के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। सांसद ने नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों के मरम्मत के बारे में उनसे प्रस्ताव लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों के मरम्मत के विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुझसे भी प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को भेजवाना सुनिश्चित करें। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप ...