सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नशीला पदार्थ बेचने की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के कार्य को कोर्ट ने अनुचित बताते हुए डीएम और एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है। एडीजे राकेश पांडेय ने ट्रायल कोर्ट को पुलिसकर्मियों के आचरण की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है। पुलिस टीम पर हमला करने एवं कुत्तों से कटवाने के मामले में जेल भेजी गई पूजा शुक्ला की जमानत अर्जी मंजूर कर कोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। वकील इन्द्रहास पाठक ने याचिका पेश कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोर्ट ने दबिश टीम पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। जयसिंहपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, नफीसुद्दीन और अन्य बीते नौ अगस्त को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक उसी दौरान उन्हें बरौंसा चौराहे के निकट रहने वाले आरोपी जितें...