सुल्तानपुर, जून 28 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। चोरी के आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया। घायल का इलाज चल रहा है। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र तकीवा गांव निवासी रोजी पत्नी निजामुद्दीन के घर बीते 2 जून को हजारों की नकदी समेत लाखों रूपये के गहने चोरी हो गए थे। घटना की तहरीर पीड़िता ने पुलिस को दी थी, गांव के ही गुलफाम, मोनू आदि पर आरोप लगाया था। कई दिनों तक पुलिस पूछताछ करती रही, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। इसी गांव में 22 जून को शेखावत के यहां शादी थी। रिश्तेदारी में आई एक युवती का गहना चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज...