सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली से महज़ सौ मीटर की दूरी पर बने पंचायत भवन को ही चोरों ने निशाना बना डाला। रविवार की रात चोरों ने खिड़की की लोहे की ग्रिल और मेन गेट का ताला-कुंडा काटकर अंदर रखा करीब दो लाख रुपये का सरकारी सामान पार कर दिया। वारदात थाने की नाक के नीचे हुई, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। भदैया ब्लॉक के अभियाकला पंचायत भवन से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, पूरा वाईफाई सिस्टम, इन्वर्टर-बैटरी, पंखा और जरूरी दस्तावेज तक गायब मिले। चोरों ने इतनी बारीकी से काम किया कि न केवल कैमरे और वायरिंग उखाड़ ले गए बल्कि कमरे में रखी लगभग हर कीमती चीज़ साफ कर दी। सोमवार की सुबह जब पंचायत सहायक प्रतिभा और ग्राम प्रधान भूलेश्वर सरोज पहुंचे तो टूटी ग्रिल, उखड़े तार और खुले दरवाज़े देखकर हतप्रभ रह गए। अंदर झांका तो कमरा बिल्कु...