सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- कुड़वार, संवाददाता। लगभग तेरह वर्ष पूर्व बने भण्डरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 'हिन्दुस्तान' अखबार की खबर के असर के चलते आखिरकार पहुंचने का मार्ग मिल गया। सड़क का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह फावड़ा चलाकर शिलान्यास किया। शुक्रवार को स्थानीय विकास खंड के भण्डरा परशुरामपुर ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के पहुंचने के लिए रास्ता बनाने का कार्य ब्लॉक अधिकारियों, राजस्व विभाग व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू हुआ। हिन्दुस्तान अखबार ने अपने 27सितम्बर के अंक में 'भण्डरा पीएचसी पर पैदल भी जाने का रास्ता नहीं' शीर्षक से खबर प्रमुखता से छापा था। जिसके असर के चलते विकास विभाग ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग द्वारा रास्ते की भूमि चिन्हित होने के उपरांत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योग...