सुल्तानपुर, जून 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव के चौबे का पूरा में एक तेरही कार्यक्रम के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। युवराज यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 26 जून को गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था, वहां वह खाना परोस रहा था। उसी समय गांव के सचिन यादव ने उसे कुछ काम का बहाना बनाकर खेत में बुलाया। वहां सचिन ने राहुल पुत्र जन्त्री प्रसाद यादव और विपिन यादव के साथ मिलकर बिना किसी बात के युवराज को गाली देते हुए लात-घूसों और डंडों से पीटा। युवराज ने भागकर अपने पिता ब्रह्मदेव यादव को फोन पर घटना की जानकारी दी। जब ब्रह्मदेव यादव मौके पर पहुंचे और मारपीट का कारण पूछने लगे, तो राममूरत यादव ने उन्हें लाठी से मारा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...