सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- सुलतानपुर। जिले में बुधवार को तेज धूप निकलने के कारण मौसम फिर बदल गया। धूप के कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस इजाफा हो गया। जिससे उमसभरी गर्मी फिर पड़ने लगी है। धूप निकलने से किसान खरपतवार नाशी दवाओं का छिड़काव करने में लग गए। जिससे मेड़ो पर उगी घास से निजात मिल सके। बारिश थमने व धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। इससे आर्द्रता अधिकतम 82 व न्यूनतम 58 फीसदी रिकार्ड हुई। मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आगामी चौबीस घंटे में आसमान में हल्के बादल छाए रहने व कही-कही बूंदा-बांदी होने के आसार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...