सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। परखोत्तमपुर, खडसरा ढाई किलोमीटर लंबा खडंजा मार्ग पिछले तेइस वर्षों से पक्की सड़क बनाए जाने का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों की मांग के बावजूद, यह मार्ग आज भी बदहाल है। जलनिकासी के लिए बनाए गए तालाब मे ऊंचे पुल पर भारी वाहन चढ़ नहीं पाते, वहीं सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2002 में तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने जिला पंचायत निधि से खड़सरा को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बघैला तालाब से होते हुए परखोत्तमपुर तक खडंजा मार्ग बनवाया गया था। निर्माण के समय इसमें मिट्टी, सोलिंग और जलनिकासी के लिए पुल का निर्माण भी कराया गया। इससे करीब आधा दर्जन गांवों-खडसरा, परखोत्तमपुर, पहाड़पुर सराय भीखम, डडवाकला, चौहानपुर पेमापुर आदि गांव की दूरी कम...