सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- कादीपुर, संवाददाता। अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में तीन दिवसीय बाबा सत्यनाथ महोत्सव का देर रात तक चले कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। अन्तिम दिवस कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर मठ के विद्वत परिषद अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें नाथपंथ अघोर परम्परा में राष्ट्रीय एकता के सूत्र विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में अन्जनी सिंह, डॉ शनि शुक्ल, डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ देवाचार्य ने अपने विचार प्रस्तुत किये। लोकगायन में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने आल्हा-ऊदल का चरित्र चित्रण कर बाबा सत्यनाथ की महिमा का बखान किया। समापन सत्र मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें विध...