सुल्तानपुर, जून 21 -- कादीपुर, संवाददाता। क्षेत्र के दौलतपुर में एक घर में चोरी की वारदात हुई, लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जबकि पहले केस दर्ज करना चाहिए था विवेचना बाद में करनी थी। पीड़ित मंशाराम का आरोप है कि 19 जून की रात उसके घर में कोई नहीं था। पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती था। लौटकर आया तो देखा कि उसके घर का सामान बिखरा पड़ा है। टीवी, फ्रिज आदि तोड़ा गया है। लगभग चालीस हजार कीमत के जेवरात और दस हजार की नगदी गायब है। कुछ सामान कपड़े वगैरह घर से कुछ दूर गड्ढे में फेंका गया है। घटना की तहरीर 20 जून को कोतवाली कादीपुर में दी गई। लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर घटना के लिए जिम्मेदार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...