सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- कूरेभार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिद्दीगनेशपुर गांव के माधवशुक्लपुर मौजे में शनिवार सुबह तालाब में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम अवतार मौर्य (26) पुत्र स्व. जगन्नाथ के रूप में हुई। राम अवतार बीती शुक्रवार की रात से घर से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार की सुबह गांव के कुछ लोग नित्यक्रिया के लिए तालाब की ओर गए तो उन्होंने पानी में राम अवतार का शव उतरता देखा। घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि राम अवतार अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। करीब दस वर्ष पहले हुए एक हादसे में उसका हाथ विकलांग हो गया था। इसके अलावा वह मिर्ग...