सुल्तानपुर, जून 14 -- भदैंया, संवाददाता। मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटित कर प्रशासन कब्जा दिलाने से कतरा रहा है। सवा लाख रूपया लगान देकर अब मत्स्य पालक तालाब पर हक पाने के लिए तहसील अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर भी राजस्व कर्मी न तालाब का सीमांकन कर रहे हैं और न ही कब्जा दिलाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही की जा रही है। मामला भदैंया ब्लॉक के जमुवावां ग्राम पंचायत से जुड़ा है। संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई। मत्स्य जीबी सहकारी समिति भरथीपुर के सचिव विश्वनाथ सरोज ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने जमुवावा ग्राम सभा में स्थित गाटा संख्या 55 के तालाब की नीलामी में पट्टा लिया है। एक वर्ष का लगभग सवा लाख रुपये का लगान जमा किया है। उन्होंने तालाब की रजिस्ट्...