सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील में अधिकारियों को गुमराह कर कूटरचित रचना से सरकारी जमीन का स्वयं अपने नाम आवंटन करा लेने के मामले में डीएम के निर्देश पर निलंबन के बाद एसडीएम के रीडर की तहरीर पर पुलिस ने तहसीलदार के पेशकार एवं सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर, जांच पूरी होने तक तहसीलदार के पेशकार को कादीपुर तहसील से अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। सुलतानपुर जनपद कोतवाली देहात बभनगवां गांव के शरद सिंह लगभग 15 वर्ष पूर्व मृतक आश्रित कोटे से लंभुआ तहसील में नौकरी पाए थे। लगभग दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम वंदना पांडे को गुमराह कर घर के ही बगल बेस कीमती सरकारी जमीन को अपने ही नाम आवंटन करवा लिया, फिर मौजूदा न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुल मयंक को भी गुमराह कर सरकारी जमीन का परवाना...