सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछितों के खिलाफ अभियान के तहत मोतिगरपुर पुलिस ने गस्त के दौरान सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से अवैध कट्टा व कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाई की है। सोमवार को उपनिरीक्षक श्रीराम मिश्र, कांस्टेबल अजीम अहमद, श्रीकांत राजभर की टीम गस्त के दौरान दियरा बाजार से वांछित को गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए आरोपी की पहचान कन्हैया मिश्र (22) निवासी ग्राम दियरा बाजार, थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। पुलिस के आरोपी तलाशी मे एक नाजायज देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया। जंहा जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...