सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- सुलतानपुर। जिले की ग्राम पंचायत उघरपुर में शौचालय निर्माण में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्कालीन प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है, लेकिन चौबीस घंटा बीत जाने के बाद भी एडीओ पंचायत की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई। विकास खंड दूबेपुर की ग्राम पंचायत उघरपुर में शौचालय आवांटन में अनियमितता मिली थी। जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीआरओ अभिषेक कुमार शुक्ला ने गांव के तत्कालीन सचिव पशुपतिनाथ सिंह व प्रधान अयोध्या प्रसाद के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश एडीओ पंचायत दिनेश सिंह को दिया था। एडीओ पंचायत को तीन दिवस में प्रथम सूचना रिपोर्ट नही दर्ज कराने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाही करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...