सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल बीडीओ की हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करता है। बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात करीब 10 बजे इलाज के लिए हैहनाकला गांव की एक महिला अस्पताल पहुंची। मरीजों को डॉक्टर की जगह वार्ड ब्वॉय ने इंजेक्शन लगाया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शैलेन्द्र पर्दे के पीछे मोबाइल पर गेम खेलते हुए कैमरे में कैद हो गए। जबकि मरीज को इंजेक्शन लगाने का काम अस्पताल के वार्ड ब्वॉय हृदयराम ने किया। भाजपा मंडल बल्दीराय के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने बताया कि उन्होंने इस लापरवाही की शिकायत तत्काल अस्पताल अधीक्षक को करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने सीधे सीए...