सुल्तानपुर, अक्टूबर 7 -- कादीपुर। शनिवार को सीएचसी कादीपुर में डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट के बीच हुई मारपीट की घटना को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया। इस दौरान सीएमओं के आदेश पर मामले की जांच करने के लिए जिला मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम कादीपुर सीएचसी पहुंची। टीम ने दोनों पक्षों से वार्ता कर उनके बयानों को कलमबद्ध किया। सोमवार को पहुंची टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेसी सरोज, डॉ. संजय गुप्ता के साथ जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट शशिकांत मिश्र शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने सीएचसी कादीपुर पहुंचकर पहले घटना की जानकारी किया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉ. दीपंकर विश्वास के साथ फार्मासिस्ट अवधेश कुमार मौर्य एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ. सेवाराम यादव, पूर्व अधीक्षक डॉ. मिथिलेश वर्मा और ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वॉय विजय यादव का बयान दर्ज किया। ब...