सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- धनपतगंज। थाना धनपतगंज अंतर्गत मायंग के पूरे अधारी गांव में जलनिगम की टोटी लगाने का काम चल रहा है। ट्रैक्टर ट्राली पर सामान व मजदूरों को ले जाते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर की चपेट में ड्राइवर जैन व तीन मजदूर सन्तोष, गोलू व राम अवतार आ गए । उन्हें गम्भीर चोटें आईं। ठेकेदार व ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को ट्रैक्टर से निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज पहुंचाया गया। वहां से गोलू व सन्तोष मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। कुड़वार संवाद के अनुसार बुधवार देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे नंदन पांडेय का पुरवा गांव निवासी विवेक पांडेय(26) कुड़वार सुलतानपुर मार्ग पर मुरलीनगर बाजार से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में शिव दयाल का पुरवा गंजेहड़ी गांव के पास अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। ...