सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- कुड़वार, संवाददाता। घर से निकली महिला की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन का है। गांव निवासी शीला देवी ( 46) पत्नी सुखराम शनिवार सुबह घर से निकली थी। वह शिवनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन के निकट ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...