सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- चांदा, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह चांदा कस्बे में हादसा हो गया। लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग के महारानी पश्चिम गांव रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग (मूक बधिर) किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम गांव निवासी शिवा मौर्य (15) पुत्र भारत लाल मौर्य के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शिवा जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर चांदा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवा रेलवे ट्रैक के आसपास खेलता था, लेकिन मूक बाधिर होने के कारण ट्रेन की आवाज न...