सुल्तानपुर, मई 18 -- बल्दीराय, संवाददाता। धनपतगंज विकासखंड के सोनबरसा गांव में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब रहता है। ट्रांसफार्मर पर शॉर्ट सर्किट से फ्यूज उड़ जाने से आए दिन पूरी रात बिजली गायब रहती है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की, परंतु ट्रांसफार्मर व जर्जर विद्युत के तार बदले नहीं गये। एक तरफ भीषण गर्मी से जनता परेशान है, वहीं विद्युत कटौती से देहली फीडर के सोनबरसा गांव के लोग भीषण गर्मी में परेशान है। बिजली सप्लाई न होने से घर इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की, परंतु कोई भी विभागीय कर्मी जर्जर तारों की मरम्मत करने तक नहीं आया। इन दिनों बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली फीडर की अत्यंत दयनीय स्थिति है। सैकड़ों जगह तार जर्जर हो चुके हैं। परंतु विभागीय अधिकारीयों ने तार को बदला तक नहीं। समा...